सार
बुआ-भतीजी का रिश्ता मां-बेटी की तरह होता है। लेकिन राजस्थान के चुरू जिले से होली के दिन जो मामला सामने आया उसने रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जहां एक बुआ ने अपने भाई का बदला लेने के लिए ढाई साल की बच्ची को पानी में डुबोकर मार डाला।
चुरू. खबर राजस्थान के चुरू जिले से हैं। 21 साल की अपनी बहन को टोकना 30 साल के भाई को भारी पड़ गया। उसे बहुत ही बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। इस घटना से गांव ही नहीं पूरे जिले में लोग हैरान है । घटना की जांच रतनगढ़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम जलेऊ गांव का है।
बहन ने भाई का बदला भतीजी को मारकर लिया
पुलिस ने कहा कि इंद्रजीत पारीक ने अपनी बहन माया को पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ कुछ दिन पहले देखा था। उसने अपनी बहन को टोका था कि इस तरह से किसी से मिलना और सड़कों पर घूमना अच्छी बात नहीं है। भाई की डांट सुनकर बहन को गुस्सा आ गया और उसने भाई से बदला लेने की ठान ली।
होली के खेलते-खेलते बुआ ने दी भतीजी को मौत
माया ने भाई को सबक सिखाने के लिए उसकी ढाई साल की बेटी समृद्धि को टारगेट किया। सोमवार को समृद्धि जब अपने घर में होली खेल रही थी , इस दौरान परिवार के अन्य लोग आस पड़ोस में होली खेलने के लिए गए हुए थे। घर में समृद्धि के अलावा उसकी बुआ माया भी थी। वह अपनी बुआ के साथ ही होली खेल रही थी। मौका देखकर माया ने समृद्धि को घर में ही बने पानी के टैंक में डुबोकर मार दिया। उसके बाद लाश को प्लास्टिक के एक कट्टे में भर के घर के नजदीक ही पशुओं के चारा रखने वाली जगह पर छुपा दिया।
सीसीटीवी में दिख गई बुआ की हैवानियत
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को शव मिल गया। घर के पास में ही एक दूसरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो माया कातिल नजर आ गई। वह समृद्धि को पानी के टैंक में डुबोकर मारते हुए दिखाई दी, उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। परिवार में होली के त्यौहार के बीच अब मातम पसरा हुआ है। समृद्धि के शव का अंतिम संस्कार परिवार ने आज किया है । माया को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि इस हत्याकांड में उसका साथ और किन लोगों ने दिया है।