सार
Beawar News : राजस्थान के ब्यावर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां दो बच्चों की पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ब्यावर, राजस्थान में 17 दिन के बच्चे की पानी में डुबोकर हत्या करने के बाद अब ब्यावर (Beawar) जिले के सांकेत नगर थाना क्षेत्र के अतीतमंड गांव में रविवार रात (16 मार्च) को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के लक्ष्मणराम मेघवाल के दो बेटे, 13 वर्षीय जयदेव और 11 वर्षीय भावेश, घर में रखी टंकी के अंदर मृत पाए गए। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
लोहे की कोठी में मिले मासूमों के शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका सोमवार को मृतक बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजे की मांग की। परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना के समय माता-पिता खेत में थे, और बेटी के फोन करने पर उन्हें बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली। खोजबीन के दौरान दोनों के शव कल देर शाम घर में रखी लोहे की कोठी यानी पानी की टंकी से बरामद हुए।
बच्चों के घर के पास खदान में मिले खून के निशान
खदान में मिले खून के निशान से बढ़ा संदेह परिजनों के अनुसार, बच्चों के शरीर पर चोटों और घसीटने के निशान थे, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। इसी बीच, घर के पास स्थित एक खदान में खून के निशान मिलने से ग्रामीणों को शक हुआ कि बच्चों की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शवों को घर में रखा गया। इस नए सुराग को देखते हुए पुलिस ने मौके पर जांच तेज कर दी है।
राजस्थान सरकार ने की चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड
मेडिकल बोर्ड से कराई गई पोस्टमार्टम प्रक्रिया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया, जिसके अंतर्गत शवों का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, तहसीलदार हनुतसिंह ने नियमानुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
हृदयविदारक घटना से ब्यावर में शोक और आक्रोश
गांव में शोक और आक्रोश का माहौल इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है और पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की अपील की है। पुलिस फिलहाल विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।