सार

राजस्थान में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार रात को सभी जगह होलिका का दहन किया है। लेकिन बीकानेर में यह रात दो दोस्तों के लिए आखिरी रात साबित हो गई। दोनों एक साथ गहरी नींद में सोए थे। तभी आग लग गई और दोनों की जलने से मौत हो गई।

बीकानेर. खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है। बीकानेर जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में बीती रात भयंकर आग लग गई। रेस्टोरेंट का नाम खाओ सा है। इस रेस्टोरेंट में रात 10:00 बजे तक ग्राहक मौजूद थे उसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने रेस्टोरेंट बंद कर दिया था । आज रेस्टोरेंट्स की छुट्टी रहने वाली थी। रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो दोस्त वही पर रह रहे थे , लेकिन आज सवेरे उनके कंकाल ही पुलिस को मिल सके।

जब लोग बचाने पहुंचे तो दोनों बन चुके थे कंकाल

दरअसल सोमवार को राजस्थान में कई जगहर होलिका का दहन किया गया। इस दौरान देर रात करीब 2:00 बजे किन्ही कारणों से रेस्टोरेंट में आग लग गई । काफी देर के बाद इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची । पुलिस मौके पर पहुंची और तीन दमकल को मौके पर बुलाया । तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने में करीब 4:30 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया । ऐसे में रेस्टोरेंट में सो रहे राकेश और धने सिंह की लाशें ही बरामद हो सकी ।

लाखों का सामान जलकर बन गया राख

पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में भारी नुकसान हुआ है। कमरों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है। ऐसा ही कोई सामान धने सिंह और राकेश कुमार पर गिर गया। इस कारण वे बाहर नहीं आ सके और पूरी तरह जलने से उनके शरीर कंकाल में बदल गए। पुलिस ने दोनों की लाशें जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा ही हैं। रेस्टोरेंट में आग लगने से अब सिर्फ रेस्टोरेंट की इमारत ही बची है। बाकी सारा सामान जलकर राख में बदल चुका है ।

वो मरते रहे...लेकिन कोई चाहकर भी नहीं बचा सका

पुलिस ने बताया कि मालिक के सामने ही रेस्टोरेंट्स जलता रहा, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका । प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।