सार
shocking crime stories : राजस्थान के बीकानेर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के सभी सदस्य घर में मृत पाए गए। शव सड़े-गली हालत में थे। शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकानेर, राजस्थान के शांत शहरों में माना जाना वाला बीकानेर शहर (Bikaner News) बीती रात बड़ी घटना का साक्षी बना। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के सभी लोग घर में मृत मिले। माना जा रहा है कि शव कई दिन पुराने थे और उनमें से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस को कल देर रात ही इस बारे में सूचना मिली और पुलिस ने इसके बाद एक्शन लिया। फिलहाल सुसाइड नोट या अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है।
बीकानेर शहर के एसपी ने बताया परिवार का बैकग्राउंड
बीकानेर शहर के एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि मरने वालों में नितिन खत्री, उनकी पत्नी और बेटी शामिल है। बेटी की उम्र 18 साल है। नितिन पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे और मौहल्ले के तमाम लोग उनको जानते थे। उनकी पत्नी रजनी और बेटी जेसिका के बारे में भी सभी को पता था। हांलाकि बेटी और मां किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे और अपने काम में ही व्यस्त रहते थे। बेटी पढ़ाई कर रही थी।
कई दिन से परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला था
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि तीन-चार दिन से परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला था। नितिन को फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा था। दरवाजे बजाए तो भी परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में पड़ोसियों ने नितिन के बड़े भाई को सूचना दी। कल देर शाम वे पहुंचे तो भी नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजे तोड़ते हुए पुलिस अंदर पहुंची तो अंदर सड़े शव मिले। पुलिस इसे सुसाइड मानकर जांच कर रही है। मौत के असली कारणों के लिए फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है। साथ ही आज पोस्टमार्टम कराया जाना है।