सार
राजस्थान के सिरोही जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक साढ़ू भाई ने दूसरे साढ़ू भाई के साथ खून की ऐसी होली खेली की एक को मौत के घाट उतार दिया। लोग जहां शुभकामनाएं दे रहे थे, वहीं दो बेटियां और गर्भवती पत्नी लाश पर छाती पीटती रहीं।
सिरोही (राजस्थान). सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पत्नी को भगाने के शक में एक युवक ने अपने साढ़ू पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है। इस मामले में कल रात को मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शॉकिंग घटना होलिका दहन से कुछ देर पहली की है।
दो साढ़ू का विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया
घटना का विवरण पुलिस के अनुसार, मृतक सवाराम (पुत्र खीमाजी गमेती) अपनी ससुराल आया हुआ था। इसी दौरान उसका साढ़ू तारू अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। तारू को संदेह था कि सवाराम ने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्से में आए तारू और उसके साथियों ने सवाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सवाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पालड़ी एम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
खौफनाक वारदात के बाद मौके पर पहुंचे सिरोही के एसपी साहब
- पुलिस की कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और शिवगंज सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और साइबर एक्सपर्ट की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
- मृतक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सवाराम की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के दो बेटे, दो बेटियां और गर्भवती पत्नी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस निर्मम हत्या की निंदा कर रहे हैं।