सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने वालों को सावधान करती है। कैसे मधुमक्खियों के झुंड ने एक 8 साल के बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला।

बाड़मेर (राजस्थान). आमतौर पर हम इस तरह की घटनाएं कई बार सुनते हैं की शादी या अन्य किसी सभा में मधुमक्खी ने लोगों पर हमला कर दिया। लेकिन आप जानते हैं कि यह मधुमक्खियां इतनी खतरनाक होती है कि यह लोगों की जान भी ले सकती है। राजस्थान में हकीकत में कुछ ऐसा ही हुआ है जहां मधुमक्खियों ने एक 8 साल के नाबालिग की जान ले ली। इन मधुमक्खियों ने नाबालिग पर इस कदर हमला किया की मौके पर ही मौत हो गई। जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाड़मेर के भीयड गांव की है यह शॉकिंग घटना

घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के भीयड गांव की है। यहां का रहने वाला 8 साल का नाबालिग लड़का हरीश अपने भाई के साथ खेत में खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते खेलते मधुमक्खियों के छत्ते के पास पहुंच गया।  कुछ देर बाद ही उन्हें हरीश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह लोग वहां पहुंचे तो देखा कि हरीश पर तो मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां से फिर हरीश को हॉस्पिटल ले जाया गया।

इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौक में छोड़ गया दुनिया

हॉस्पिटल में डॉक्टर ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। मासूम के भाई का कहना है कि इन दोनों को ही इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। इस घटनाक्रम के पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की थी। आपको बता दें कि हरीश का पूरा परिवार खेती करने का ही काम करता है। घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है। जिनका कहना है कि उनके बच्चे को कितनी बेदर्द मौत आई है।

मधुमक्खियों का अटैक राजस्थान में पहले भी हुआ

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान में कई मामले ऐसे आ चुके हैं जब मधुमक्खियों के झुंड ने दर्जनों भर लोगों पर हमला किया हो। हालांकि एक या 2 दिन के उपचार के बाद घायल ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले के 8 साल के मासूम को खोने वाला परिवार जिंदगी भर यह दर्द नही भुला पाएगा।