सार

राजस्थान से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शनिवार के दिन लाखों रुपयों का नकली माल बरामद किया गया है। नामी ब्रांडों के कॉपी बनाने के बाद आरोपी इसे सस्ते दामों में बेच रहे। राजस्थान पुलिस ने रेड मारी तो बाजार में मचा हड़कंप दुकान बंद कर भागे आरोपी।

सीकर (sikar news). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के सीकर शहर से है। अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने आज कई दुकानों पर छापा मारा है और वहां से नकली और कॉपी उत्पाद बरामद किए हैं। महंगे जूते और कपड़े बनाने वाली कंपनियों का हूबहू माल बनाकर यह लोग बेहद कम दामों में बेच रहे थे। कंपनी को नुकसान हो रहा था उसके अलावा ग्राहकों को भी ठगा जा रहा था। सीकर की कोतवाली पुलिस ने मुख्य बाजार में जब छापा मारा तो हड़कंप मच गया पुलिस ने करीब 25 से 30 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इस छापे की कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भाग गए, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सीकर में बेचे जा रहे थे नामी कंपनियों के कॉपी प्रोडक्ट

सीकर शहर की कोतवाली पुलिस ने बताया कि adidas, Reebok, Nike जैसी बड़ी कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव सचिन शर्मा और लीगल एडवाइजर नितिन शर्मा ने सीकर के एसपी को इस बारे में परिवाद दिया था। एसपी करण शर्मा ने इसकी सूचना संबंधित थानों को भेज दी थी। शनिवार, 27 मई के दिन सचिन और नितिन के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस ने सिटी सेंटर मॉल में छापा मारा। वहां पर रॉयल फैशन, अंबिका रॉयल फैशन, बालाजी फैशन, लल्लनटॉप, मिडास टच जैसी कई दुकानों पर एक साथ एक्शन लिया गया। पता चला कि महंगे उत्पाद यह लोग कॉपी बनाकर बेच रहे हैं।

ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी बेच रहे थे सस्ते दामों में

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 3 हजार मूल्य का जूता यह लोग 400 में बेच रहे थे। 1500 की शर्ट करीब 300 में बेची जा रही थी और भी कंपनी के महंगे और ब्रांडेड उत्पाद बेहद कम दामों में बेचे जा रहे थे। कोतवाली पुलिस को मौके से कई बड़ी कंपनियों के फर्जी टैग, कंपनी के मार्क के निशान और अन्य सामान मिला है। पुलिस ने कई कार्टन में सामान बरामद किया है जिसका मूल्य करीब 25 से 30 लाख रुपए बताया जा रहा है।

सिटी सेंट्रल मॉल में के कई शॉप ऑनर हुए अरेस्ट

इस मामले में फिलहाल विनोद, तेजपाल, शाहिद, जीतराम, अरविंद समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि सारा माल लोकल है , लेकिन उसकी पैकिंग और उसकी टैगिंग इस हिसाब से की जाती है कि जैसे ब्रांडेड कंपनी अपने माल की पैकिंग और टैगिंग करती है । उसके बाद यह लोग ग्राहकों को कंपनी का हुबहू बाल बताकर सस्ते दामों पर बेचते हैं । वे लोग कहते हैं कि कंपनी ने सेल के कारण माल के दाम कम कर दिए हैं ।

सीकर पुलिस के अलावा पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने भी इसी तरह की रेड की थी। जयपुर में कई दुकानों पर छापे मारे गए थे और करीब 40 लाख रुपए कीमत से ज्यादा का माल बरामद किया गया था।

इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं खा रहे टाटा कंपनी का नकली नमक, पढ़ ले यह खबर और हो जाएं अलर्ट