सार
राजस्थान से सीकर से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी सीआरपीएफ के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। गोली सैनिक की टोड़ी में लगी और खोपड़ी को चीरते हुए आरपार हो गई।
सीकर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में चुनाव ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। चाय की स्टॉल पर चाय पीने के बाद वह अपनी जीप में बैठा ही था कि इसी दौरान उसकी इंसास रायफल से गोली चल गई। फतेहपुर पुलिस इस मामले को हादसा मानकर इसकी जांच कर रही है।
32 साल का था जवान...सीआरपीएफ में था तैनाच
फतेहपुर पुलिस ने बताया कि देवीलाल नाम के जवान की मौत हो गई। वे 32 साल के थे और सीआरपीएफ में तैनात थे। वे पड़ोसी जिले झुझुनूं के रहने वाले थे। सीआरपीएफ की टुकड़ी को सीकर जिले में तैनात किया गया था उसकी टुकड़ी के ये सदस्य थे। फतेहपुर इलाके में गश्त पूरी करने के बाद जब कुछ देर के लिए समय मिला तो देवी लाल नजदीक ही एक चाय की थड़ी पर चाय पीने चला गया। वहां चाय पीकर लौटने के बाद जब जीप में बैठा तो उसके हाथ में उसकी इंसास राइफल थी।
गोली ठोड़ी में जा घुसी और सिर को चीरते हुए निकली
अचानक गोली चल गई। गोली ठोड़ी में जा घुसी और सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई और सीधे जीप की छत में जा धंसी। धमाके की आवाज सुनने के बाद जब साथी वहां दौड़े तो पता चला कि देवीलाल का खून से लथपथ शरीर जीप में पड़ा था। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया