सार

राजस्थान के सीकर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्टूडेंट का डॉक्टर बनने का सपना टूट गया उसके साथ मेडिकल कॉलेज में जाने वाले स्टूडेंट का शव सुनसान जगह पर मिलने के बाद धरने पर बैठे पीड़ित परिजन बोले रैगिंग कर मार डाला।

सीकर (sikar news). खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। सीकर शहर के श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले की स्टूडेंट की मौत के बाद अब धरने प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मृत छात्र के परिवार का कहना है कि उसके साथ रैगिंग की गई और इसी कारण उसकी जान चली गई। मंगलवार सवेरे उसके लाश मेडिकल कॉलेज के नजदीकी सुनसान जगह पर मिली थी।

बांसवाड़ा के एमबीबीएस के स्टूडेंट की रैगिंग के चलते गई जान

पुलिस ने बताया कि अनिमेष एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था और बांसवाड़ा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि अनिमेष नाम के स्टूडेंट की लाश मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिए गए हैं। अनिमेष के भाई अभिषेक का कहना है कि सीनियर छात्र भाई को टॉर्चर करते थे। उसके साथ मारपीट करते थे, उसे जबरन शराब पिलाते थे। शराब नहीं पीने पर उसे निर्वस्त्र करते थे और फिर उसके साथ मारपीट करते थे।

पीड़ित परिजन न्याय को लेकर धरने पर बैठे

परिवार के लोग अस्पताल के बाहर धरने प्रदर्शन बैठे हैं और आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इस दौरान आज दोपहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार के लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

जान जाने तक करते रहे पिटाई, पुलिस जांच पर भी उठे सवाल

अनिमेष के भाई अभिषेक का कहना था कि उसके भाई के साथ जब तक मारपीट की गई, तब तक उसकी जान नहीं चली गई। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होना है, लेकिन परिवार के लोग पोस्टमार्टम से पहले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीकर पुलिस अनिमेष के साथ पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ कर रही है । यह भी बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह सारा घटनाक्रम हुआ है उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे कुछ दिनों से बंद थी।

इसे भी पढ़ें- NMC Warned Medical Colleges: रैगिंग को लेकर NMC की मेडिकल कॉलेजों को चेतावनी, 30 जून तक का दिया अल्टीमेटम