सार

बीजेपी नेता हजारों की भीड़ लेकर राजस्थान सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले। लेकिन एक पुलिस अफसर बेरीकेड के सामने ऐसा डटा रहा कि उसने एक को भी अंदर नहीं जाने दिया। हर कोई उसकी बाहुबल को देखता रहा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

जयपुर. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है पुलिस अफसर का। पुलिस अफसर का नाम जितेन्द्र सिंह है और ये जयपुर में पुलिस लाइन में तैनात हैं। अफसर का वीडियो करीब 27 सेकंड का है और सोशल मीडिया हजारों बार देखा जा चुका है। अफसर का रौब ही इतना तगड़ा है कि उनके अफसर भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

इस भीड़ में शामिल थे राजस्थान बीजेपी कई दिग्गज नेता

दरअसल, जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कल बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता ओर नेता जुटे थे। मौका था कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन का। बड़े बड़े नामी नेता आए थे बीजेपी के जिनमें सांसद किरोडी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी सीपी जोशी जैसे नाम शामिल थे...। इन लोगों के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।

राजस्थान सचिवालय के सामने हो रहा था विरोध

प्लानिंग के अनुसार सभी कुछ देर के बाद शासन सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले। वहां पर लोकल पुलिस के अलावा पुलिस लाइन का जाब्ता भी तैनात किया गया था। लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई कि किसी को भी आगे नहीं आने देना सिवाय स्टाफ या मीडिया के।

इस पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा

जितेन्द्र सिंह ने आठ आठ फीट के बेरीकेड लगाए, पूरे रास्ते में। उसके बाद सभी को लोहे के तार से बांधा और बीच में सिर्फ तीन फीट का रास्ता छोड़ा। इस तीन फीट के रास्ते में खुद तैनात हो गए। जैसे ही हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ आई दोनो ओर से बेरीकेड को अपने बाजुओं से थाम लिया और 41 डिग्री तापमान में भी घंटो डटें रहे। इस दोरान किसी को भी आगे नहीं जाने दिया। बाद में भीड़ और ज्यादा बढ़ी तो भाजपाईयों पर वाटर केनन से पानी फेंका गया और भीड़ को हटाया गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर जितेन्द्र बेहद थके दिखाई दे रहे हैं।