सार

सिरोही में एक मां ने अपने जुड़वां बच्चों को जहर देकर खुद भी जान दे दी। बच्चों की देखभाल के तनाव से परेशान मां ने यह खौफनाक कदम उठाया।

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के डिग्गीनाडी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक मां इतनी जल्लाद बन गई कि उसने नए साल के पहले ही दिन अपने फूल से जुड़वां बेटों को मार डाला। उसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया है। वजह यह थी कि वह मासूमों की देखभाल से परेशान हो चुकी थी।

शिव और शक्ति सवा साल पहले जन्में थे

घटना बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा के अनुसार, डिग्गीनाडी निवासी रेखा की शादी पाली जिले के सेवाडी गांव में योगेश छीपा से करीब पांच साल पहले हुई थी। रेखा के सवा साल के जुड़वां बेटे, शिव और शक्ति थे। लगभग 15 दिन पहले रेखा अपने मायके आई थी।

मासूमों का दृश्य देख उड़ होश

बुधवार को रेखा ने अपनी मां को किसी सामान के बहाने बाजार भेज दिया। इस दौरान उसने अपने दोनों बेटों को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया। जब उसकी मां वापस लौटी, तो उसने तीनों को अचेत अवस्था में पाया। यह देख उसकी मां के होश उड़ गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और सभी ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रेखा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भगवान महावीर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने भी उपचार के दौरान कल रात दम तोड़ दिया।

मासूमों का रोना पसंद नहीं था…

रेखा की मां ने बताया कि रेखा अपने जुड़वां बेटों की देखभाल को लेकर अक्सर परेशान रहती थी। दोनों बच्चों की देखभाल करना उसके लिए मुश्किल हो रहा था। एक बच्चा सोता तो दूसरा रोता था, जिससे वह मानसिक रूप से थक चुकी थी। इसी तनाव के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया। मौत से पहले रेखा ने भी पुलिस को इसी तरह के बयान दिए थे।

साल के पहले ही दिन पूरे गांव में पसरा मातम

पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रही है। आज तीनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।