Sirohi Tragic Accident : सोमवार सुबह राजस्थान के सिरोही जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 5 लोग घायल भी हो गए। हादसा इतना भयानक था कि भयावह मंजर देख लोगों का दिल दहल गया।

Sirohi News : राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारोजी गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ, जब मजदूर निर्माण कार्य में जुटे थे।

सिरोही में किस वजह से भरभराकर गिरी दीवार?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी के पास स्थित एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और वहां काम कर रहे आठ मजदूर मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी और रोहिड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें तत्काल आबूरोड के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 

इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हुए। डीएसपी के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज आबूरोड के सरकारी अस्पताल में जारी है।

 हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देगी राजस्थान सरकार?

  • स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को शीघ्र ही मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही निर्माण कार्य में लापरवाही की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी की बात सामने आ रही है।
  • यह हादसा एक बार फिर से मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। निर्माण कार्य स्थलों पर उचित सुरक्षा मानकों की अनदेखी और निगरानी की कमी जानलेवा साबित हो रही है।