Alwar Shocking Crime : राजस्थान के अलवर जिले से एक शाकिंग क्राइम का मामला सामने आया है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महिला ने बॉयफ्रेंड की क्रूरता से तंग आकर बचने के लिए जान की बाजी लगा दी। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो रहा है।

Rajasthan News : राजस्थान के भिवाड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महिला ने अपने बच्चे को गोद में लेकर चलती कार से छलांग लगा दी। यह कदम उसने कथित रूप से अपने बॉयफ्रेंड द्वारा की जा रही मारपीट से बचने के लिए उठाया।

जानवरों की तरह डंडों से पीटता था बॉयफ्रेंड

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात को "बचाओ-बचाओ" की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को घर में शरण दी। महिला ने बताया कि वह भिवाड़ी में पिछले छह वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थी। उसका बॉयफ्रेंड जो हरियाणा के रेवाड़ी का निवासी है, सुबह से ही उसे डंडों से पीट रहा था।

बॉयफ्रेंड से बचने के लिए लगा दी जान की बाजी

महिला जब अपने बच्चे को लेकर घर से भागी, तो बॉयफ्रेंड उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गया। रास्ते में कार में फिर से मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच महिला ने साहसिक फैसला लिया और चलते वाहन से अपने बच्चे को लेकर छलांग लगा दी। दोनों को हल्की चोटें आई हैं और ग्रामीणों ने उन्हें फौरन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इन्फ्लुएंसर महिला चंडीगढ़ की रहने वाली

पीड़िता मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है और डिजिटल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करती है। वह भिवाड़ी में पिछले कुछ वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस महिला के परिवार के बारे में पता लगा रही है। साथ ही उसकी डिटेल भी सोशल मीडिया से खंगाली जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। भिवाड़ी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और देर रात तक पूछताछ चलती रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।