सार

अजमेर में एक बेटे ने अपने पिता को उबलते तेल में जलाकर मार डाला। 6 साल बाद कोर्ट ने बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।

जयपुर. हिंदू धर्म से जुड़े हुए कई समाज में किसी की मौत के बाद गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाता है । उसमें यह बताया जाता है कि जीवित रहते अपराध या गलत काम करने वाले को नर्क में ले जाकर तेल में डुबोया जाता है । कुछ इसी तरह का हैरान करने वाला मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है। इस मामले में अब 6 साल के बाद फैसला आया है और बेटे को अपने पिता की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा के साथ ₹50000 जुर्माना देने की सजा भी दी गई है ।

राक्षस बेटे ने पिता को जिंदा जला दिया था…

दरअसल एससी एसटी कोर्ट की जज डॉ रेनू श्रीवास्तव ने यह फैसला सुनाया है । अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके में 29 अगस्त 2019 को राम सिंह नाम के एक व्यक्ति को उसके बेटे ने जिंदा जला दिया था ‌ राम सिंह एससी एसटी कोर्ट में रीडर के हद से रिटायर हो चुका था । राम सिंह को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई ।

बेटे की पत्नी की वजह से खुद की बीवी ने छोड़ दिया था

इस घटना से 3 महीने पहले राम सिंह के बेटे जसवंत सिंह ने इलाके में ही रहने वाली एक महिला से लव मैरिज की थी। लेकिन यह लव मैरिज ज्यादा दिन चली नहीं । इस पर जसवंत की पत्नी घर छोड़कर चली गई। जसवंत अपनी पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद से परेशान था। उसने अपने पिता राम सिंह से इस मामले में मध्यस्थता करने और पत्नी को वापस लाने के लिए कहा , लेकिन पिता ने अपने बेटे को ही कहा कि तुम्हारी गलत आदतों के कारण तुम्हारी पत्नी घर छोड़कर चली गई है । इससे बेटा जसवंत सिंह गुस्से में आ गया ।

हीटर पर एक कढ़ाई में तेल गर्म किया और पिता पर डाल दिया

उसने उसी शाम अपने घर में हीटर पर एक कढ़ाई में तेल गर्म किया और उसे तेल को उबाला उसके बाद उबलते हुए तेल को अपने पिता के ऊपर डाल दिया और दरवाजा बंद कर दिया । किसी तरह पड़ोसियों को इसकी सूचना मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस तब तक पहुंचती तब तक राम सिंह बुरी तरह जल चुका था । अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही राम सिंह ने दम तोड़ दिया , लेकिन इससे पहला पर्चा बयान के आधार पर उसने अपने बेटे की पूरी कारस्तानी पुलिस को बता दी थी ।

अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा बेटा

कुछ दिन बाद जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इस पूरे मामले में 20 से ज्यादा गवाहों की गवाही के बाद जसवंत सिंह को उम्र कैद की सजा दी गई है। यह बेहद ही हैरान करने वाला मामला है।

 

यह भी पढ़ें-मंदिर जाता-तिलक लगाता, पूजा-पाठ करता, लेकिन सच जानकर रूह कांप जाएगी