- Home
- States
- Rajasthan
- बागेश्वर धाम का इस्लामिक आतंकवाद को चैलेंज-अब घर-घर कन्हैया बैठा है, पत्थर फेंकने वालों को भारत में रहने की कोई जरूरत नहीं
बागेश्वर धाम का इस्लामिक आतंकवाद को चैलेंज-अब घर-घर कन्हैया बैठा है, पत्थर फेंकने वालों को भारत में रहने की कोई जरूरत नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
उदयपुर. आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा( spiritual leader Dhirendra Krishna Shastri alias Bageshwar Baba) इस समय उदयपुर में हैं। यहां गांधी ग्राउंड में नव संवत्सर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर कन्हैयालाल के हुए जघन्य मर्डर का जिक्र किया। शास्त्री ने कहा कि एक कन्हैया धोखे से जरूर चला गया है, लेकिन अब घर-घर कन्हैया बैठा है। बता दें कि यह कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम ने मिलकर कराया था।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र छेड़त हुए कई बार हिंदू राष्ट्र की मांग दोहराई। शास्त्री ने जोर देकर कहा कि कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं उन्हें हटाकर भगवा लगाना है।
कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के साथ ही कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने भी कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल ने सिर्फ एक बयान का समर्थन किया था, लेकिन एक तालिबानी सोच महाराणा प्रताप की भूमि तक कैसी पहुंची? उन्होंने दो टूक कहा कि अभी तक कन्हैया के हत्यारों को सजा क्यों नहीं मिल पाई है, वो जिंदा कैसे हैं?
बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या 28 जून, 2021 को हुई थी। योजना के तहत आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद कपड़ा सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal Tailor Murder Case) की दुकान पर पहुंचे थे। इसके बाद तेज धार हथियार से कन्हैया की हत्या कर दी थी। एक आरोपी ने पीछे से कन्हैयालाल की गर्दन पर वार किया था, जबकि दूसरे ने घटना का वीडियो बनाया था।
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि जिन्हें भारत में डर लगता हो, राम की यात्रा में पत्थर फेंकने में अच्छा लगता हो, पालघर के संतों की हत्या की जाती हो, ऐसे काम करने वालों को भारत में रहने की जरूरत नहीं है।
कार्यक्रम में बागेश्वर धाम ने जोर दिया कि जिन्हें भारत में रहना है, तो सीता-राम कहना होगा। उन्होंने साफ कहा कि दो कोड़ी की राजनीति में करोड़ों का आध्यात्म बर्बाद नहीं किया जाता।
कार्यक्रम में बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बता कहने वालों से कहा कि वो तो पहले से ही है और रहेगा। स्वामी ने जोर दिया कि भारत को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो उनके साथ पाकिस्तान चलिए, वहां लोग स्थापना करेंगे। चीन और जापान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।