nirmal chaudhary and congress MLA abhimanyu poonia : राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया। विधायक पूनिया भी उनके समर्थन में पुलिस वाहन में सवार हुए।
nirmal chaudhary and MLA abhimanyu poonia arrested : जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार सुबह अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी को परीक्षा केंद्र से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दर्शन शास्त्र के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचे निर्मल चौधरी को सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और जबरन वाहन में बैठाकर थाने ले गए।
हनुमानगढ़ विधायक अभिमन्यु पूनिया भी पकड़े गए
इस दौरान वहां मौजूद हनुमानगढ़ के संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया भी पुलिस वाहन में सवार हो गए। बताया जा रहा है कि पूनिया भी परीक्षा देने ही यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और निर्मल के साथ हुए इस घटनाक्रम को देखकर विरोध जताने के लिए पुलिस वाहन में चढ़ गए। पुलिस ने पहले दोनों को गांधी नगर थाने ले जाया गया, जहां से पूनिया को छोड़ दिया गया। बाद में निर्मल चौधरी को मालवीय नगर और फिर सांगानेर सदर थाने भेजा गया।
जानिए क्या क्यों पकड़े गए निर्मल चौधरी औरप विधयाक पुनिया
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्मल चौधरी के खिलाफ वर्ष 2022 में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज था। जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए, जिसके चलते आज उन्हें डिटेन किया गया है। वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायक पूनिया को हिरासत में नहीं लिया गया, वे स्वेच्छा से गाड़ी में सवार हुए थे।
छात्रों में रोष से राजस्थान यूनिवर्सिटी में तनाव
निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई। कुछ देर के लिए कैंपस में अफरा-तफरी जरूर मची रही।
यह मामला एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि छात्र राजनीति और कानून के टकराव से उच्च शिक्षा संस्थानों का माहौल प्रभावित हो रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह सिर्फ कानूनी कार्रवाई है, लेकिन छात्रों और समर्थकों में इसे लेकर नाराजगी बनी हुई है।
