Rajit Gupta jee advanced 2025 topper : कोटा के राजित गुप्ता ने jee advanced 2025 में टॉप किया है। वह ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। जानिए एलन कोचिंग की फीस, राजित की पढ़ाई की रणनीति और उनकी सफलता की कहानी।
Success story of jee advanced 2025 topper : JEE 2025 में टॉप कर कोटा के राजित गुप्ता ने देशभर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा से तैयारी कर रहे राजित ने अपनी मेहनत और अनुशासन से यह सफलता हासिल की। इस सफलता के बाद अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि एलन कोचिंग की फीस कितनी है और राजित ने अपनी पढ़ाई कैसे पूरी की।
JEE की तैयारी के लिए एलन की सालाना फीस कितनी?
राजित गुप्ता एलन इंस्टीट्यूट के दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा थे। मेडिकल एंट्रेंस यानी JEE की तैयारी के लिए एलन की सालाना फीस करीब 1.45 लाख रुपये है, यानी दो साल की कुल फीस लगभग 2.90 लाख रुपये होती है। इसके अलावा छात्रावास और खानपान का खर्च अलग से होता है, जो औसतन सालाना 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच अनुमानित होता है।
मेधावी छात्रों को स्पेशल छूट देती है कोचिंग
एलन इंस्टीट्यूट की कोचिंग फीस अलग-अलग बैचों और स्कॉलरशिप पर निर्भर करती है। मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिए फीस में राहत मिलती है। बताया गया है कि राजित ने एलन के स्कॉलरशिप टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें फीस में आंशिक छूट मिली थी।
10 घंटे पढ़ाई और मोबाइल से बनाई दूरी
राजित गुप्ता की दिनचर्या बेहद अनुशासित रही। वे हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे और मोबाइल फोन से दूर रहते थे। एलन के नियमित टेस्ट, डाउट सेशन और मजबूत अकादमिक गाइडेंस ने उनकी तैयारी को मजबूत किया।JEE 2025 के नतीजे आने के बाद एलन इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल है। संस्थान के निदेशकों ने कहा कि राजित की मेहनत, उसके माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही इस सफलता का आधार बना।
कोई भी छात्र कर सकता है टॉप
राजित गुप्ता की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर सही मार्गदर्शन और अनुशासन हो, तो कोई भी छात्र टॉप कर सकता है। एलन कोचिंग की फीस भले ही ज्यादा हो, लेकिन स्कॉलरशिप और मेहनत के दम पर यह बोझ हल्का हो सकता है।
