सार

शहर  से लेकर गांव तक हर युवा वेरोजगार है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली एक ऐसी लड़की है, जिसे पढ़ाई पूरी होने से पहले ही पूरे 51 लाख रुपए सालाना पैकेज मिला है। आइए जानते हैं यह  छात्रा कौन है और कोर्स कर रही है।

जोधपुर. ये है खुशी राजपुरोहित....जोधपुर की रहने वाली है। जैसा नाम वैसा ही काम.....। खुशी को हाल ही में एक कंपनी ने 51 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर अप्वाइंट किया है यानि हर महीने चार लाख रुपए से भी ज्यादा सैलरी दी जानी है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करेंगी। कंपनी में काम करने के लिए खुशी को हैदराबाद जाना होगा। इसकी जानकारी हाल ही में जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शेयर की है।

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है छात्रा

दरअसल जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली खुशी बीई की छाात्रा है। वह कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय से ही प्लेसमेंट किए गए थे और इनमें खुशी को जैकपॉट लगा है। अब फाइनल एक्जाम पूरे करने के बाद खुशी को हैदराबाद जाकर कंपनी का काम देखना होगा। उन्हें हैदराबाद में स्थित माइक्रो साफ्ट इंडिया के ऑफिस में काम मिला है।

इस कॉलेज में हर स्टूडेंट को मिलता है जॉब

खुशी से पहले इसी कॉलेज के एक छात्र को करीब 18 लाख रुपए के पैकेज पर जॉब मिल चुकी है। कॉलेज की प्लेसमेंट काम काम देखने वो मैनेजमेंट ने बताया कि बड़ी संख्या में कंपनियां बच्चों को हायर करने के लिए आती हैं और उन्हें अपनी पसंद के काम मिल जाते हैं। खुशी को पढ़ाई के दौरान ही सबसे बड़ा पैकेज मिला है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान से बड़ी खबर: देवी माता के मंदिर में तीन पुजारियों को काट डाला...हर तरफ खून ही खून