Surat to Jaipur IndiGo flight : सूरत से जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट को मधुमक्खियों ने घेर लिया! दमकल की मदद से एक घंटे बाद उड़ान भरी। दिल्ली की दो फ्लाइट्स भी जयपुर डायवर्ट हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

Surat to Jaipur IndiGo flight : सोमवार को सूरत एयरपोर्ट पर एक अनोखा लेकिन परेशान कर देने वाला वाकया सामने आया, जब मधुमक्खियों के झुंड ने एक इंडिगो फ्लाइट को टेकऑफ से पहले रोक दिया। फ्लाइट संख्या 6ई7267 जयपुर के लिए शाम 4.20 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन ठीक टेकऑफ से पहले मधुमक्खियों ने विमान के लगेज गेट पर डेरा जमा लिया, जिससे फ्लाइट एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। फ्लाइट के सभी यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे और विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी में था, तभी मधुमक्खियों ने लगेज डोर को घेर लिया। लोडिंग प्रोसेस ठप हो गया और एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें भगाने के लिए पहले धुएं का सहारा लियाए लेकिन खास असर नहीं हुआ।

मधुमक्खियों ने खतरे में डाल दी जिंदगी

स्थिति बिगड़ती देख फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने पानी की तेज बौछार से मधुमक्खियों को हटाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5.26 बजे विमान सुरक्षित उड़ान भर सका। यात्रियों ने राहत की सांस ली, हालांकि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा कर घटना को ...हास्यास्पद लेकिन डरावना... बताया।

अति बारिश की वजह से दिल्ली से जयपुर फ्लाइट डायवर्ट

उधर दिल्ली फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं उधर कल रात दिल्ली में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट जो रियाद से दिल्ली जा रही थी, रात 12.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। लेकिन वहां दो घंटे बाद पायलट्स ने ड्यूटी टाइम खत्म होने की बात कहकर विमान उड़ाने से मना कर दिया। यात्रियों ने स्टाफ पर लापरवाही और गलत व्यवहार का आरोप लगाया। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, जिसके बाद उन्हें बस से दिल्ली रवाना किया गया।