Today temperature in Rajasthan : राजस्थान की भीषण गर्मी में एक संत पांच अग्निकुंडों के बीच कठिन तपस्या कर रहे हैं। जोधपुर के औघड़नाथ आश्रम के दिगंबर नागराजपुरी महाराज दोपहर की तपती धूप में यह हठयोग कर रहे हैं, जिससे लोग आश्चर्यचकित हैं।

जैसलमेर. Today temperature in Rajasthan : राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस तेज गर्मी के बीच राजस्थान में जोधपुर और जैसलमेर जैसे इलाके में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। दोपहर के समय गर्मी इतनी तेज रहती है कि लोगों का घरों से बाहर निकल पाना भी काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस बीच राजस्थान के जोधपुर में स्थित औघड़नाथ आश्रम के दिगंबर नागराजपुरी महाराज काफी चर्चा में है। जो इस तेज गर्मी में दोपहर के समय 12 से 2 बजे तक पांच अग्निकुंड के बीच बैठकर कठिन तपस्या कर रहे हैं। इस तपस्या को हठयोग कहा जाता है। जिसमें शरीर और मन दोनों की परीक्षा होती है। इस तपस्या को देखने के लिए जोधपुर के काफी लोग भी पहुंच रहे हैं। जो वहां जाकर तपस्या के लिए बैठे महाराज की परिक्रमा कर रहे हैं।

बाबा की पांच चरणों में पूरी होगी यह तपस्या

आश्रम से जुड़े लोग बताते हैं कि यह तपस्या पांच चरणों में पूरी होगी। हर चरण अलग-अलग जगह पर आयोजित होगा। पिछले कई सालों में भी महाराज ऐसी तपस्या कर चुके हैं। इतना ही नहीं सर्दियों के सीजन में जलधारा जैसी तपस्या भी इन्हीं महाराज के द्वारा की गई है।

तपती धूप हो या कड़ाके की सर्दी हमेशा करते हैं तपस्या

स्थानीय निवासी केशरसिंह बताते हैं कि महाराज का हठयोग हमेशा लोगों में चर्चा का विषय रहता है, तपती धूप हो या कड़ाके की सर्दी। महाराज हमेशा अपनी तपस्या में लीन रहते हैं। ऐसी तपस्या न केवल साधक की शक्ति को बढ़ाती है बल्कि समाज को भी आध्यात्मिक रूप से प्रेरित करती है।

संत की ऐसी तपस्या हैरान कर देने वाली

सोशल मीडिया पर भी तपस्या के वायरल हो रहे हैं। लोगों का सोशल मीडिया पर रिएक्शन है कि जिस तेज गर्मी में लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। वहां संत की ऐसी तपस्या हैरान कर देने वाली है।