सार
tonk news : राजस्थान के टोंक में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके बैग से 10 लाख की स्मैक बरामद हुई। महिला होली पर नशे की खेप खपाने की फिराक में थी।
टोंक (राजस्थान). टोंक जिले के मेहंदवास में होली की खुशियों (holi celebration) के बीच एक महिला स्मगलर (female smuggler का पर्दाफाश हुआ। मेहंदवास थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में नसीम बानो नामक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 44.93 ग्राम शुद्ध स्मैक (smack)बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
राजस्थान के NH-52 डारडा कट पर दिखी थी ये शातिर महिला
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त की जा रही थी, तभी एनएच 52 डारडा कट के पास एक महिला पैदल चलती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह घबराकर भागने लगी। महिला पुलिस टीम ने उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके बैग में सफेद पाउडर मिला, जो स्मैक निकला।
टोंक पुलिस ने किए महिला के शाकिंग खुलासे
- पुलिस ने बताया कि महिला टोंक की रहने वाली है और वह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही थी। वह होली के मौके पर नशे की बड़ी खेप खपाने की फिराक में थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और वे कहां से नशा लाते थे।
- इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशे का कारोबार किस तरह से समाज को खोखला कर रहा है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।