सार
जयपुर. राजस्थान ही नहीं बल्कि, देशभर में आज जन्माष्टमी के पर्व की धूम है। सुबह से ही मंदिरों में श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों लोगों की लगी हुई है। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक तोता और मैना का जोड़ा राधिका और कृष्ण के नाम से चर्चा में है। जिनकी स्टोरी वायरल हो रही है।
दौसा जिले के गंगापुर इलाके का अनोखा मामला
पूरा मामला राजस्थान के दौसा जिले के गंगापुर इलाके का है। यहां के रहने वाले दीपक बताते हैं कि पहले जब तोता और मैना को दाना चुगाने जाते थे तब दोनों छोटे थे लेकिन अब जोड़ा बड़ा हो चुका है। ऐसे में दोनों उनके घर पर ही आते हैं और घर के सदस्यों के शरीर पर बैठकर कूलर और एसी की हवा भी खाते हैं।
इसलिए तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका रखा
दीपक बताते हैं कि वह दोनों को पिछले करीब चार-पांच महीने पहले छत पर दाना डालने जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे दाना चुगने के बाद भी दोनों वहीं बैठे रहते और वह परिवार के लोगों से इतना ज्यादा घुल मिल चुके हैं कि वह कई बार कमरों के अंदर आ जाते हैं। और वहां काफी देर तक बैठे रहते हैं। ऐसे में अब परिवार के लोगों ने तोता का नाम कान्हा और मैना का नाम राधिका निकाल दिया है।
तोता-मैना बने परिवार के सदस्य
दीपक बताते हैं कि जब परिवार का कोई सदस्य खाना खाता रहता है या आराम करता है तो दोनों पक्षी जाकर उसके कंधों पर बैठ जाते हैं और जब तक उन्हें दाना नहीं मिलता तब तक वहीं बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं घर में लगे पर्दों पर भी दोनों काफी देर तक बैठे रहते हैं। अब वह हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हो गए हैं। हम जो कुछ भी बोलते हैं वह उसे दोहराते हैं।