सार

राजस्थान के पाली शहर में दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से दो मवेशियों की जान चली गई। वहीं एक्सीडेंट के चलते ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई। ट्रैक पर फंसी भैंस निकालने के लिए जोधपुर से दूसरा इंजन मंगवाया गया। इसके बाद ट्रैक क्लीयर किया गया।

पाली (pali news). राजस्थान के पाली शहर में एक भैंस ने एक ट्रेन को करीब चार घंटे लेट कर दिया। ट्रेन से भैंस टकराने के बाद ट्रेन का इंजन चल नहीं सका। उसके बाद जोधपुर जिले से दूसरा इंजन मंगवाया गया। उसकी मदद से ट्रेन के नीचे फंसी भैंस को निकाला गया और उसके बाद पुराना इंजन दुरुस्त किया गया फिर जाकर ट्रेन रवाना की जा सकी। इस पूरे घटनाक्रम में करीब साढ़े तीन से चार घंटे का समय लग गया। यह हादसा पाली रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूरी पर देर रात हुआ।

पाली में मुंबई जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस से टकराई भैंस

दरअसल जोधपुर से रवाना होकर मुंबई जाने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस सोमवार शाम को अपने तय शेड्यूल के अनुसार जोधपुर से रवाना हो गई। कुछ देरी के बाद पड़ोसी जिले पाली में भटवाड़ा इलाके से होकर जैसे ही गुजरी तो वहां एक भैंस ट्रेन के आगे आ गई। उस समय रात के करीब साढ़े आठ बजे थे। पायलट ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। भैंस इंजन के नीचे फंस गई और इस कारण से इंजन का प्रेशर पाइप फट गया और इंजन वहीं बंद होकर जाम हो गया। ट्रेन खचाखच भरी हुई थी।

टक्कर के बाद प्रेग्नेंट भैंस ने मृत बच्चे को दिया जन्म

काफी प्रयास करने के बाद भी जब देर रात तक भैंस को नहीं निकाला जा सका तो तो भैंस को निकालने और गाड़ी को चलाने के लिए दूसरा इंजन मंगाया गया। जोधपुर से देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरा इंजन पहुंचा। उसने पहले तो पूरी ट्रेन को उल्टी ओर धकेला और उसके बाद इंजन के नीचे फंसी भैंस को निकाला जा सका। इस दौरान भैंस के बच्चा भी हो गया । भैंस और बच्चे दोनो की मौत हो चुकी थी। दोनो की लाशें बाहर निकाली गई और फिर ट्रेन को रवाना किया गया। देर रात बारह बजकर एक मिनट पर ट्रेन रवाना हुई। करीब डेढ़ किलोमीटद दूरी पर स्थित पाली स्टेशन पर कुछ देर के लिए रूकी और फिर आगे भेज दी गई। इस दौरान सैकड़ों यात्री परेशान रहे।

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस ने सांड को मार दी टक्कर, आगे का हिस्सा हुआ डैमेज...दिल्ली से अजमेर आ रही ट्रेन 15 मिनट खड़ी रही