सार

राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसा कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के पास हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में बाप-बेटा और भतीजा शामिल है।

कोटा. राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य की जान चली गई। यह दुर्घटना कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के पास, मध्यप्रदेश के ललितपुर गांव के नजदीक देर रात घटी। मृतकों में 50 वर्षीय जगदीश, उनके 12 वर्षीय पुत्र हर्ष और 19 वर्षीय भतीजा हर्ष शामिल हैं।

ललितपुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार, जगदीश और उनके परिवार के सदस्य बड़ौदा में एक रिश्तेदार के शोरूम के उद्घाटन में शामिल होने के बाद अपने घर लुहावद लौट रहे थे। जब वे ललितपुर के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिश्तेदान ने ईवी बाइक और स्कूटर का शोरूम खोला था।

गए थे उद्घाटन करने, लेकिन लाश बनकर लौटे

जगदीश के परिवार के सदस्य ने बताया कि जगदीश ने दो महीने पहले बड़ौदा में एक ईवी स्कूटी शोरूम खोला था और वे नियमित रूप से रोजाना 40-45 किलोमीटर यात्रा किया करते थे। सोमवार को उनके रिश्तेदार के शोरूम का उद्घाटन था, जिसमें वे और उनके परिवार के सदस्य शामिल होने गए थे। उद्घाटन के बाद रात को वे वापस लौट रहे थे, लेकिन ललितपुर के पास हुई दुर्घटना ने उनकी जिंदगी समाप्त कर दी।

मध्यप्रदेश पुलिस कर रही हादसे की जांच

अयाना थाना एसएचओ श्याम सुंदर ने पुष्टि की कि मृतक लुहावद के निवासी थे और हादसा मध्यप्रदेश में होने के कारण बड़ौदा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।