सार
दो सगी बहनों के लाश मिलने से राजस्थान के जोधपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। एक शव गुरुवार शाम में मिला तो दूसरी लाश शुक्रवार दोपहर पुलिस ने बरामद की है। कोल्ड ड्रिंक लेने गईं 14 और 16 साल की दोनों बहनं जिंदा नहीं लौटीं।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी खबर है। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित चामू थाना इलाके में रहने वाली 14 और 16 साल की दो बहनों की लाश नहर में मिली है । करीब 12 घंटे के अंतराल में मिली दोनों बहनों की लाशों के बाद अब परिवार के लोगों ने लाश लेने से इनकार कर दिया है । उनका कहना है कि दोनों की हत्या करने के बाद लाशों को नहर में फेंका गया है। पुलिस को फिलहाल शरीर पर चोट के कोई ज्यादा गंभीर निशान नहीं मिले हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी ऐसा पुलिस अधिकारियों का कहना है । फिलहाल चामू थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर परिवार के लोगों की भीड़ है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है ।
दो बहनों के शव से जोधपुर पुलिस में हड़कंप
पूरे घटनाक्रम के बारे में चामू थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को संगीता और प्रियंका घर से कुछ दूरी पर ही स्थित किराने की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गई थी । लेकिन देर तक जब दोनों वापस नहीं आई तो दोनों से छोटी बहन ने उनके पिता मनोहर लाल को फोन करके इसकी जानकारी दी । मनोहर लाल खेत से काम छोड़कर पहले घर आया उसके बाद किराने की दुकान पर गया , जब बेटियां नहीं मिली तो बुधवार रात दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई । क्योंकि लड़कियां नाबालिग थी इसलिए पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी । पता चला कि गुरुवार दोपहर बाद संगीता की लाश नजदीक ही एक नहर से मिली । पुलिस को दूसरी बहन के बारे में भी अनिष्ट होने का संदेह हो रहा था।
जोधपुर पुलिस ने 22 साल के लड़के को किया गिरफ्तार
तुरंत नहर के आसपास सर्च शुरू किया गया तो दूसरी बहन प्रियंका की लाश आज दोपहर में नहर के दूसरे किनारे से बरामद कर ली गई। दोनों के स्कार्फ और जूते नहर के नजदीक पड़े मिले थे । पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने वाले 22 साल के लड़के कानाराम को हिरासत में ले लिया है । कानाराम के साथ ही उसके साथी को भी पकड़ा गया है ।
दो बहनों के चाचा ने बताया किसने उनके भतीजों को मारा
दोनों बच्चियों के चाचा बाबूलाल का कहना है कि कानाराम ने ही उन्हें मारा है। पुलिस का कहना है कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है और आज शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है । फिलहाल परिवार के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और वे धरने प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।