सार
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंपस में प्रैक्टिस के दौरान अचानक ब्लास्ट होने से दो जवानों की मौत हो गई। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि इससे पहले भी रविवार को यहां हादसा हुआ था। जहां युद्ध अभ्यास के दौरान हवलदार चंद्र प्रकाश पटेल की मौत हो गई थी। जो तोप को टोइंग वहां से अटैच कर रहे थे।
सेना भी इस पूरे मामले की जांच कर रही
फिलहाल अभी तक मामले में सेना की ओर से जवानों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन के कई अधिकारी और सेना के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सेना भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सुर्खियों में रहता है महाजन फील्ड फायरिंग रेंज
केवल महाजन फील्ड फायरिंग रेंज ही नहीं बल्कि देश में स्थित अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज में ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं। वही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज देश में हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि यहां भारतीय फौज के अलावा अन्य देशों की सेना भी युद्ध अभ्यास के लिए आती है।