सार
राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर की पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को अरेस्ट किया है। पकड़ा गया आरोपी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश का। पुलिस पूछताछ कर नोटों के सोर्स के साथ गिरोह का पता लगा रही।
उदयपुर (udaipur). खबर राजस्थान के उदयपुर शहर से है। जिला पुलिस ने 500 के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से यह नोट किसी शेयर कारोबारी से खरीदे हैं और इन नोटों को वह उदयपुर में चलाने की कोशिश कर रहा था। कुछ नोट चला भी दिए थे। लेकिन बाद में पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
500 के सौ से ज्यादा नकली नोट हुए बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। उदयपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ से एक युवक अपनी कार से उदयपुर की तरफ आ रहा है। उसने उदयपुर में कुछ नकली नोट चलाएं। पुलिस ने इनफॉर्मर की सूचना को जांचा तो पता चला कि नकली नोट उदयपुर में लाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पांच 500 के 129 नोट बरामद किए गए हैं । सभी का नंबर एक जैसा है और बिल्कुल असली 500 के नोटों से मिलते हैं । दोनों के कागज में मामूली फर्क है जिसे पहचाना बेहद मुश्किल है ।
शेयर कारोबारी ने सप्लाई किए नकली नोट
अब चेतन से यह पूछताछ की जा रही है कि उसने यह नोट उदयपुर के अलावा और किस जिले में चलाए हैं। पुलिस को पता चला है कि प्रतापगढ़ से जिस युवक से नोट खरीदे गए थे उसने 35 हजार में करीब 65 हजार रुपए के नकली नोट सप्लाई किए थे। प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने प्रतापगढ़ में छापा मारा है, आरोपी शेयर कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
चेतन ने पुलिस को बताया कि उसके अलावा कई अन्य लोग भी हैं जो प्रतापगढ़ से नकली नोट लाकर अलग-अलग शहरों में चला रहे हैं। अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है। पिछले दिनों बीकानेर में ही करीब 2 लाख के नकली नोट बरामद किए गए थे। सभी नोट 500 के थे और सभी का नंबर एक जैसा था।