सार
Udaipur News : उदयपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस छापे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तार की गई लड़कियां मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता और आगरा से लाई गई थीं
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (udaipur news) में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया है, जिसमें कई राज्यों से लाई गई लड़कियों को अवैध धंधे में धकेला जा रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने वैदेही विहार जोगी तालाब स्थित एक आलीशान विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने डमी ग्राहक बनकर अंदर घुसने की योजना बनाई, जिसके बाद पूरे गिरोह को पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि यहां हर तरह की लड़कियां थीं। जिन्हें दिल्ली-मुंबई और कोलकाता से बुलाया जाता था।
उदयपुर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया खुलासा
दलाल के जाल में ऐसे फंसा सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विला पर निगरानी शुरू की। जब पुख्ता सबूत मिल गए, तो एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर विला में भेजा गया। अंदर जाते ही उसकी मुलाकात मुख्य दलाल ओमप्रकाश जैन से हुई, जिसने उसे लड़कियां दिखाईं और सौदा तय किया। जैसे ही सौदा पक्का हुआ, पुलिसकर्मी ने गुप्त तरीके से टीम को संकेत भेजा और छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई।
विला के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग
पुलिस के अचानक धावा बोलते ही विला के अंदर अराजकता मच गई। एक कमरे से 10 लड़कियां बरामद हुईं, जो भागने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस को वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं, जिससे इस धंधे के बड़े पैमाने पर संचालित होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कई शहरों से लाई गई थीं लड़कियां
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार की गई लड़कियां मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता और आगरा से लाई गई थीं। मुख्य दलाल ओमप्रकाश जैन इन लड़कियों को हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सप्लाई करता था। इस गिरोह के तार बड़े नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
अब आगे क्या? फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह राज्य के अन्य शहरों में भी सक्रिय हो सकता है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही इस गोरखधंधे के बाकी चेहरों का भी खुलासा हो सकता है।