Udaypur News : उदयपुर के डबोक थाने के इलाके में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने थाने का घेराव किया, बसों में तोड़फोड़ की और सड़क जाम किया। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वाड बुलाकर जांच तेज कर दी है।
उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस घिनौनी वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में गुस्साए ग्रामीण डबोक थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई, जिसके बाद उन्होंने उदयपुर-डबोक सर्विस लेन पर चल रही बसों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ कर सड़क जाम कर दिया।
कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात
घटना के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी समेत घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने सुनाई दर्दनाक कहानी
थानाधिकारी हुकम सिंह के अनुसार, यह दर्दनाक घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे की है। बच्ची अपने घर के पास खेत पर गई थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे अकेला पाकर उसका मुंह दबा दिया और उसे पास की झाड़ियों में खींच ले गया। वहां उसने बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
बेटी की कहानी सुनकर परिवार के उड़ गए होश
- बदहवास हालत में बच्ची जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती बताई। बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अब सामान्य है, लेकिन उसे गहरे सदमे से बाहर निकालने के लिए काउंसलिंग की जरूरत है।
- पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और डॉग स्क्वॉयड की टीमों को बुलाया गया, जिन्होंने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।
- थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची ज्यादातर अपनी मां के साथ ही रहती थी, लेकिन रविवार को वह अकेली चली गई थी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
