Jhalawar News : राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी समारोह में चाचा-भतीजे ने मेहमान बनकर रुपयों से भरा बैग चुराने की कोशिश की, लेकिन मेहमानों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

झालावाड़, राजस्थान के झालावाड़ जिले में शादी समारोह के दौरान चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। भवानीमंडी कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में दो लोगों ने मेहमान बनकर शिरकत की और मौका मिलते ही रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने की कोशिश की। लेकिन मेहमानों की सतर्कता के चलते चोरी का यह प्रयास नाकाम हो गया।

जब पिटाई हुई तो सारी सच्चाई उगल दी

शुरुआत में जब बैग गायब हुआ तो कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत मेहमानों से पूछताछ शुरू की। शक के आधार पर एक नाबालिग को रोका गया और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि चोरी में उसका चाचा भी शामिल था। इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया।

दोनों मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले

जानकारी मिलते ही भवानीमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि वे दुधाखेड़ी माता मंदिर के दर्शन के बहाने शादी समारोह में खाना खाने घुस गए थे। हालांकि अभी तक शादी समारोह के आयोजकों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। फिर भी पुलिस दोनों आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश कर पाबंद करने की प्रक्रिया में जुटी है।

इस घटना से झालावाड़ में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि हाल के दिनों में झालावाड़ जिले में शादियों के दौरान इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आयोजकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।