Amit Shah Jaipur Visits : गुरुवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक तरफ किसानों से लेकर पुलिसकर्मी तक के लिए सौगातें दी। तो वहीं 8 हजार युवाओं के लिए नियुक्ति भी पत्र दिए।

Rajasthan News : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के दादिया गांव में आयोजित सहकार और रोजगार उत्सव का उद्घाटन किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें सहकारिता, ग्रामीण रोजगार और नवाचार से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया।

अमित शाह ने 8000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

इस कार्यक्रम में अमित शाह ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इसके अलावा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया। इस योजना का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को वित्तीय सहायता देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

डिजिटल इंडिया विजन के लिए बड़ा कदम

श्वेत क्रांति 2.0 का डिजिटल शुभारंभ गृह मंत्री ने श्वेत क्रांति 2.0 पोर्टल का भी लोकार्पण किया, जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की निगरानी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाएगा। यह डिजिटल इंडिया विजन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्या है श्रीअन्न मिलेट्स

श्रीअन्न को नया मंच, स्टार्टअप्स को मौका कार्यक्रम में श्रीअन्न (मिलेट्स) के प्रचार और बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए 64 आउटलेट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। ये आउटलेट्स सहकारी क्षेत्र से जुड़े युवाओं को स्टार्टअप के रूप में काम करने का अवसर देंगे और उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क स्थापित करेंगे।

जयपुर में पुलिस के लिए 100 नई गाड़ियां दी

पुलिस को मिली 100 नई गाड़ियां गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश पुलिस के लिए 100 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह गाड़ियाँ गश्त और त्वरित कार्रवाई के लिहाज से बेहद उपयोगी होंगी और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगी।

12 आईपीएस, 30 एएसपी, 60 डीएसपी, 232 इंस्पेक्टर रहे सुरक्षा में तैनात

ट्रैफिक और सुरक्षा के सख्त इंतजाम जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, आयोजन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 12 आईपीएस, 30 एएसपी, 60 डीएसपी, 232 इंस्पेक्टर व हजारों जवान तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक को लेकर विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

जयपुर में होगा अब माइक्रो एटीएम 

योजनाओं का लोकार्पण और किताबों का विमोचन इस अवसर पर 24 अन्न भंडारण गोदामों और 2346 माइक्रो एटीएम का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया। साथ ही जल संरक्षण और गरीबी मुक्त गांवों की सफलता कहानियों पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

इस आयोजन को राजस्थान में सहकारिता और रोजगार की दिशा में एक नई शुरुआत माना जा रहा है, जो युवाओं को रोजगार, किसानों को सहारा और ग्रामीण भारत को डिजिटल और समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।