सार
राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके चलते प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने राजस्थान की तुलना अंडरवर्ल्ड से कर दी है।
जयपुर. राजस्थान सरकार के खिलाफ बीजेपी ने कानून बंदोबस्त को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। लगातार पुलिस एक्शन और गिरफ्तारियों के बाद भी राजस्थान में अपराध काबू नहीं हो पा रहे हैं। रविवार को राजस्थान के करौली शहर में दिन दहाड़े बीच सड़क एक शख्स को पांच गोलियां मार दी गई। आरोपी फरार हो गए। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने इसकी तुलना अंडरवर्ल्ड से कर डाली। इसके बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई।
'राजस्थान में अंडरवर्ल्ड जैसे हालात'
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने लिखा-राजस्थान में अंडरवर्ल्ड जैसे हालात होते जा रहे हैं। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा को कहा हो मिश्रा ने देर रात राजस्थान के 142 आरपीएस अफसरों को बदल दिया। सभी 33 जिलों से अफसरों को इधर उधर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक और लिस्ट जल्द ही आने वाली है।
जयपुर से लेकर जोधपुर-भरतपुर समेत कई जिलों के पुलिस अफसर बदले गए
1 रूद्र प्रकाश शर्मा को सीओ, राजसमंद। 2 बेनी प्रसाद मीणा को सीओ निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ । 3 आशीष कुमार को सीओ छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़। 4 मनीष बडगूजर को सीओ अजमेर, ग्रामीण अजमेर । 5 मोहम्मद इस्लाम खान को सीओ राजगढ़, चूरू । 6 सत्येंद्र सिंह नेगी को पुलिस उप अधीक्षक डिस्कॉम, अजमेर। 7 नेमीचंद को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान, अजमेर । 8. अशोक कुमार आंजना को सहायक पुलिस आयुक्त प्रताप नगर, जोधपुर कमिश्नरेट। 9. जोगेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व, जयपुर। पिंटू कुमार को सीओ भरतपुर ग्रामीण...11 नाना लाल सालवी को उप पुलिस अधीक्षक एस सी एस टी सेल प्रतापगढ़। 12 अजीत मेघवंशी को सीओ अटरू, बांरा। 13 श्योजीराम मीणा को सीओ इटावा कोटा ग्रामीण । 14 अरविंद जांगिड़ को उप पुलिस अधीक्षक एससी.एसटी सेल, बाड़मेर । 15 पुष्पेंद्र हाडा को उप पुलिस अधीक्षक स्टेशन, जैसलमेर। ऐसे करीब 142 आरपीएस अफसर हैं जिनको इधर से उधर किया गया है।