सार

राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स खुद को गरीब बताने के चक्कर में आईफोन की घंटी बजने से बुरी तरह फंस गया। कोर्ट में जज ने उस पर जुर्माना लगाया है, अब उसे हर महीने 22500 का जुर्माना देना होगा।

जयपुर. आईफोन यानि स्टेटस सिंबल...। आईफोन रखने वाला कैसे गरीब हो सकता है, यही कहा जयपुर की फैमिली कोर्ट ने। शख्स का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था, पत्नी को हर महीने भरण पोषण भत्ता देना था। शख्स ने कहा जज साहब गरीब आदमी हूं, दो चार हजार रुपए से ज्यादा नहीं दे पाउंगा। तभी आईफोन बज गया और बंदा फंस गया।

कोर्ट में तलाक के बाद पति ने खुद को बताया था गरीब

दरअसल, जयपुर में रहने वाली एक महिला की शादी साल 2020 में दिल्ली में रहने वाले एक युवक से हुई। शादी के कुछ दिन बाद दोनो में विवाद हो गया और पत्नी अपने पति को छोड़कर जयपुर आ गई। जयपुर आकर परिवार न्यायलय में उसने वाद दायर कर दिया। पति से तलाक मांगा। पति को कोर्ट से पेशी का सम्मन भेजा गया तो वह जयपुर आया और कोर्ट में खुद को गरीब बताया।

सब सही चल रहा था...लेकिन आईफोन की एक घंटी में बुरा फंसा

उसने कहा कि वह गरीब व्यकित है, बमुश्किल हर महीने कुछ कमा पाता है। इसी दौरान उसका आईफोन बजा तो जज ने पूछा आईफोन कहां से आया। तो उसने कहा कि यह फोन तो लोन पर लिया है और उस पर पंद्रह लाख रुपए का लोन अलग से चल रहा हैं। उसने अपने बैंक के जो दस्तावेज पेश किए उसमें भी उसकी इनकम कम दिखी।

अब हर महीना जुर्माने में देने होंग 22500 रूपए

लेकिन जब जज ने दबाव बनाया तो पता चला कि वह दिल्ली में नर्सिंग अफसर है, उसकी पगार करीब 90 हजार रुपए महीना है। तो ऐसे में कोर्ट ने उसे हर महीने अपनी पत्नी को 22500 रूपए देने के लिए कहा है। इस तरह का मामला सामने आने पर पूरे कोर्ट में इसी मामले की चर्चा चलती रही।