सार

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर तरफ राम नाम की गूंज है। अयोध्या में मंदिर देखने वालों की भीड़ लग रही है। इसी बीच उदयपुर में एक भक्त ने ऐसा अनोखा सोने का मकान बनाया है, जो जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

उदयपुर. खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है।‌ पूरा देश अभी भी राम में हो रहा है । राम मंदिर में अगले 3 महीने तक बुकिंग नहीं की जा सकती , सब कुछ पहले ही बुक है। राम जी के दर्शन करने के लिए देश भर के लोग व्याकुल हैं।‌ ऐसे में लोग अलग-अलग तरह से प्रभु श्री राम को अपनी आस्था भेंट करने में लगे हुए हैं । ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले से है । उदयपुर जिले के घंटाघर इलाके में रहने वाले पियूष प्रताप सिंह ने प्रभु श्री राम का सोने का मंदिर बनाया है।‌ यह राम मंदिर का मॉडल है और इसे बनाने में उन्हें करीब एक महीने का समय लगा है।‌ अब वह चाहते हैं कि यह राम मंदिर अयोध्या में श्री राम मंदिर में रखा जाए।

यह दुनिया का सबसे छोटा राम मंदिर

दरअसल सोने का यह मंदिर गेहूं के दाने जितना है । इसका वजन .0200 मिलीग्राम है और इसकी साइज सिर्फ तीन मिलीमीटर है । यह 21 जनवरी को तैयार कर लिया गया था, लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या नहीं पहुंचा जा सका।‌ पियूष प्रताप सिंह का कहना है कि यह दुनिया का सबसे छोटा राम मंदिर है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।

इसे देखने के लिए लेंस का करना होगा इस्तेमाल

पीयूष ने बताया कि श्री राम के लिए सब लोग अपनी आस्था दिखा रहे हैं, मुझे लगा कि मैं भी कुछ कर सकता हूं। ऐसे में करीब 1 महीने तक लगातार कोशिश की और श्री राम मंदिर का मॉडल बनाने में सफलता मिल गई । इस पूरी तरह से देखने के लिए लेंस का इस्तेमाल करना जरूरी है। तब जाकर इस पर की गई नक्काशी सामने आएगी । पीयूष ने बताया कि 3 महीने पहले उनके कोई रिश्तेदार अयोध्या गए थे, वहां से अयोध्या मंदिर का मॉडल लेकर आए।‌ उस मॉडल को देखकर यह है सोने का मंदिर तैयार किया गया है।