सार
अक्सर सुनते हैं कि शादियों में दूल्हे का पिता लाखों रुपए का दहेज लेता है। लेकिन राजस्थान के झुंझुनू में हुई एक शादी चर्चा में है। जहां एक ससुर ने अपनी बहू को गिफ्ट में 16 लाख की कार गिफ्ट की है। साथ ही दहेज में सिर्फ सवा रुपए शगुन लिया।
झुंझुनू. राजस्थान में चाहे कोई सरकारी नौकरी का रिजल्ट आने की बात हो या फिर शादियों का सीजन हो। हमेशा राजस्थान चर्चा में ही रहता है। कभी शाही शादी तो कहीं सादगी भरी शादियों के लिए राजस्थान कई बार चर्चाओं में आ चुका है। कुछ ऐसा ही मामला अब राजस्थान के झुंझुनू जिले से सामने आया है।
दहेज में लिया सवा रुपए लेकर बहू को लाए घर
अक्सर शादियों में लड़की के पिता दूल्हे को गाड़ी गिफ्ट करते हैं। लेकिन झुंझुनू में शादी के बाद ससुर ने अपनी बहू को एक लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है। यह नेक काम किया है असम प्रवासी और झुंझुनू के ही मूल निवासी रामस्वरूप ढाका ने। इतना ही नहीं उन्होंने दहेज की जगह केवल नेग के सवा रुपए लेकर अपने बेटे की शादी की।
पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी यह शादी
दरअसल उनके बेटे विकास की शादी कटराथल के रहने वाले सुभाष गढ़वाल की बेटी निकिता के साथ हुई। इन्होंने अपनी बहू को 16 लाख रुपए की लग्जरी किया गाड़ी गिफ्ट की है। जो अब पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बेटी और बहू घर की लक्ष्मी...
रामस्वरूप ढाका कहते हैं कि आमतौर पर माना जाता है कि बेटी और बहू घर की लक्ष्मी होती है। उनके आने से घर में सुख और समृद्धि आती है। तो फिर सभी को यह सोचना चाहिए कि देवी की तरह ही हमेशा सिर आंखों पर रखना चाहिए।