Rajasthan News : जयपुर में कैबिनेट मंत्री के आवास पर यूपी पुलिस ने छापा मारकर POCSO केस में एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फरार आरोपी को शरण देने का आरोप है।
Rajasthan News : जयपुर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम राजधानी के एक कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंची और वहां से एक युवक को हिरासत में लिया। यह युवक एक नाबालिग से जुड़े गंभीर यौन अपराध (POCSO एक्ट) मामले में सहयोगी बताया जा रहा है। घटना वैशाली नगर स्थित सिरसी रोड की है, जहां राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सरकारी आवास और कार्यालय स्थित है।
कौन हैं राजस्थान के मंत्री का ये कर्मचारी
यूपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामरतन नामक युवक, जो मंत्री के ऑफिस में बतौर कर्मचारी कार्यरत था, एक फरार आरोपी को छिपाने में मदद कर रहा है। उसी सूचना के आधार पर यूपी पुलिस जयपुर पहुंची और स्थानीय करणी विहार थाने की मदद से छापेमारी कर रामरतन को हिरासत में ले लिया।
उत्तर प्रदेश की लड़की से रेप करने का मामला दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक युवक पर नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म का मामला दर्ज है। जांच में पता चला कि आरोपी को फरारी के दौरान रामरतन ने शरण दी थी और छिपाने में मदद की थी। इस आधार पर रामरतन को भी आरोपी बनाते हुए यूपी पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई की।
आरोपी राजस्थान से गया उत्तर प्रदेश
इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही इलाके में हलचल मच गई। लोगों को पहले समझ नहीं आया कि पुलिस मंत्री के आवास पर क्यों आई है। लेकिन जब रामरतन को हिरासत में लिया गया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जयपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा की गई और संबंधित जानकारी उन्हें समय रहते दे दी गई थी। आरोपी रामरतन को अब आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया गया है।
