- Home
- States
- Rajasthan
- UPSC Result 2022: कहीं पुजारी की बेटी बनी IAS तो कहीं सूबेदार के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा
UPSC Result 2022: कहीं पुजारी की बेटी बनी IAS तो कहीं सूबेदार के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीएससी परीक्षा में राजस्थान के कई छात्र पास होकर आईएएस अफसर बन गए हैं। किसी ने अकेले रहकर पढ़ाई की है, किसी ने जॉब के साथ यूपीएससी के पहाड़ को पार किया है, तो किसी ने 4 बार कोशिश की है तब जाकर अपने सपनों तक पहुंच चुका है । राजस्थान में मेड़ता के नगरसेठ चारभुजानाथ और मीरा मंदिर के पुजारी भगवतीलाल शर्मा की बेटी मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। मुदिता ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है।
सबसे पहले शुरुआत करते हैं झुंझुनू की रहने वाली सोनू कुमारी से....
सोनू कुमारी के पिता राजेश कुमार नायक सूबेदार और फिलहाल देहरादून में तैनात हैं। घर में फौज का माहौल है । बेटी ने डिसिप्लिन को फॉलो किया और घरवालों का नाम रोशन कर दिया । पहले प्रयास में ही यूपीएससी जैसा पहाड़ उन्होंने पार कर लिया । परिवार में खुशी का माहौल है, बेटी पर सब गर्व कर रहे हैं ।
अब बात सवाई माधोपुर जिले में रहने वाले गंगापुर सिटी के जयप्रकाश सिंह की ...
जय प्रकाश सिंह के पिता भारत टीचर है। जयप्रकाश ने दूसरे प्रयास में अपने सपनों की परीक्षा में वही पद हासिल किया है जो वह करना चाहते थे । पहले प्रयास में उनकी 624 में रैंक आई थी । उन्होंने दूसरी बार प्रयास किया और अब 84 वी रैंक हासिल कर चुके हैं। वे फिलहाल धनबाद में मैकेनिकल इंजीनियर है। धनबाद झारखंड में मैकेनिकल इंजीनियर है ।
जयपुर के अभिजीत ने यूपीएससी में हासिल की 440 रैंक
जयपुर के गोपालपुरा में रहने वाले अभिजीत ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर की है। देश भर में उनकी 440 रेंक है। वह मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और साथ ही बीटेक की परीक्षा भी पास करने की कोशिश में लगे हुए थे । पहले यूपीएससी के मेन एग्जाम में रह गए थे । उसे क्लियर नहीं कर सके थे। उनके पिता अभिजीत सिंह कारोबारी हैं।
बीकानेर की अनुप्रिया भी बनी आईएएस अफसर
राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली अनुप्रिया ने 239 में रैंक हासिल की है। वह आईएएस बनना चाहती है , लेकिन इसके लिए अभी भी संघर्ष कुछ बाकी है। वर्तमान रैंक के हिसाब से उनका आईपीएस बनना तय है । परिवार चाहता है कि वह अब अपने ड्रीम जॉब को फॉलो करें , लेकिन अनुप्रिया अभी भी एक बार फिर से यूपीएससी में अपनी जगह सबसे आगे बनाने की कोशिश में लगी हुई है । वह फिर से तैयारी करने की बात कह रही है । अनुप्रिया के पिता देवेंद्र सिंह राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।