सार
यूं तो देशभर में गर्मी का कहर बरस रहा है। लेकिन इसमें सबसे अधिक गर्मी राजस्थान में आंकी जा रही है। यहां रेगिस्तान के कारण भी अधिक गर्मी रहती है। दिन के समय तो ऐसा लगता है जैसे आग बरस रही है।
जयपुर. राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। केवल रेगिस्तान ही नहीं बल्कि राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक तो हालात यह रहते हैं कि लोग घरों से नहीं निकल पाते हैं। दिन में तो ऐसा लगता है जैसे आसमान से लेकर धरती तक आग ही आग बरस रही हो। ऐसे में लोग घर और दुकानों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं।
पिलानी में सबसे अधिक तापमान
यहां सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के पिलानी शहर में 46.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। जो पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा है। इसके बाद जोधपुर के फलौदी में 46 और श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। यदि बात करें सबसे कम तापमान की तो माउंट आबू में अभी भी तापमान 33.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री है।
45 डिग्री तक तापमान
इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 41 से 45 डिग्री के बीच है। वही प्रदेश में लगातार हीटवेव का असर जारी है। जिससे जल्द राहत मिलने वाली नहीं है। अभी 25 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इस दौरान ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...
इन जिलों जारी किया रेड अलर्ट
मौसम केन्द्र के अनुसार बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, नागौर, गंगानगर जैसे शहरों में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहता है तो मौसम में बदलाव भी आ सकता है। लेकिन ज्यादातर समय गर्मी रहेगी।
यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने