Vidyadhan Scholarship Scheme : राजस्थान में कम आय वाले और मेधावी छात्रों के लिए शानदार खबर है। प्रदेश में विद्याधन स्कॉलरशिप योजना शुरू हो रही है। इस स्कीम के तहत छात्रों को पढ़ाई का पूरा खर्च मिलेगा। यानि हर साल छात्रों को 70,000 रुपे मिलेंगे।

Rajasthan News : राजस्थान के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब राज्य के ऐसे होनहार छात्र, जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिलने वाली है। सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (SDF) की ओर से विद्याधन स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत इसी महीने जुलाई 2025 से की जा रही है।

हर साल मिलेंगे 70,000 रुपये तक 

इस योजना के तहत हर साल 70,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी, ताकि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र अपनी पढ़ाई बिना रुकावट पूरी कर सकें। यह पहली बार है जब विद्याधन योजना को राजस्थान में लागू किया जा रहा है।

क्यों शुरू की विद्याधन स्कॉलरशिप योजना

जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी गई। योजना का उद्देश्य कक्षा 10 और 12 के बाद बच्चों की पढ़ाई बीच में न छूटे, इसके लिए उन्हें स्नातक स्तर तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। साथ ही छात्रों को करियर गाइडेंस, मेंटरशिप और इंटर्नशिप का भी लाभ मिलेगा, जिससे उनका समग्र विकास हो सके।

किसने की थी विद्याधन स्कॉलरशिप योजना स्थापना

फाउंडेशन की स्थापना इन्फोसिस के सह-संस्थापक एस. डी. शिबुलाल और कुमारी शिबुलाल ने 1999 में की थी। खास बात यह है कि इस योजना में 'इच वन, टीच वन' मॉडल को अपनाया गया है, जिसमें पहले से लाभान्वित छात्र आगे आने वाले जरूरतमंद छात्रों की मदद करते हैं।

20 राज्यों में 63,000 को मिला योजना का लाभ

अब तक विद्याधन देशभर के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 63,000 से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप दे चुका है। फिलहाल करीब 13,000 छात्र इससे लाभ ले रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र औसतन तीन गुना ज्यादा आय अर्जित कर पा रहे हैं, जिससे उनके परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ पा रहे हैं।

''पढ़ाई करिए पैसों की टेंशन छोड़िए'

राजस्थान में इस योजना की शुरुआत से हजारों छात्रों को नई उम्मीद मिलेगी। अब उन्हें सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, आर्थिक बोझ की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। योजना की विस्तृत जानकारी विद्याधन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।