सार

जोधपुर में एक गृहणी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के झांसे में आकर 31.25 लाख रुपये गंवा बैठी। यू-ट्यूब विज्ञापन देखकर WhatsApp ग्रुप जॉइन किया और धोखाधड़ी का शिकार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

व्हाट्सएप पर हुई एक गलती ने कर दिया महिला का जीवन बर्बाद , आप सीख लें, वरना पछताएंगे

जोधपुर. सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्मों का बढ़ता उपयोग जहां लोगों के लिए कई अवसर लेकर आया है, वहीं साइबर अपराधियों के लिए भी यह एक आसान माध्यम बन गया है। जोधपुर शहर में एक ताजा मामले में एक गृहणी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से 31.25 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा है। घटना भगत की कोठी क्षेत्र की है, जहां पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

एक विज्ञापन से शुरू हुई थी पूरी कहानी

रितु सिंह, जो एक गृहणी हैं, ने बताया कि सितंबर में उन्होंने "न्यूवामा वेल्थ" नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से ट्रेडिंग शुरू की थी। उन्हें यू-ट्यूब चैनल पर एक विज्ञापन देखने के बाद इस प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी मिली। विज्ञापन में दावा किया गया था कि वे ट्रेडिंग सिखाते हैं। रितु ने एक लिंक पर क्लिक करके एक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया, जहां उन्हें ट्रेडिंग की जानकारी दी जाने लगी।

चली ऐसी चाल-महिला ने खुद उनके खाते में जमा किए 31 लाख रुपए

ग्रुप मेंबर्स ने रितु को विश्वास दिलाया कि यदि वह निवेश करेंगी, तो उन्हें चार महीनों में 1600 प्रतिशत लाभ होगा। इस विश्वास के चलते रितु ने कई बार अलग-अलग बैंक खातों से पैसे भेजे। कुल मिलाकर, उन्होंने 31.25 लाख रुपये की राशि शातिरों को ट्रांसफर कर दी। यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक जारी रही, लेकिन जब रितु ने अपनी कमाई के लिए संपर्क किया, तो शातिरों ने फोन बंद कर दिया।

भूलकर भी नहीं करें ऐसी गलती

इस घटना के बाद, रितु ने भगत की कोठी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और "न्यूवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड" के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के जरिए लगातार ठगी की घटनाएं हो रही है । उसके बावजूद भी लोग बिना सोचे समझे अनजान लिंक खोल रहे हैं और अनजान लोगों के मैसेज और ग्रुप ज्वाइन कर रहे हैं।