सार
मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से एक साल पहले कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है। किरेन रिजिजू की जगह राजस्थान के दिग्गज नेता अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है।
बीकानेर. राजस्थान के लिए आज फक्र का दिन है। राजस्थान के बीकानेर शहर में रहने वाले अर्जुन राम मेघवाल जो कि अब तक केंद्र सरकार मैं संस्कृति मंत्री थे, वह आज से कानून मंत्री के तौर पर जाने जाएंगे । कानून मंत्री किरेन रिजिजू को आज सरकार ने दूसरी जिम्मेदारी दे दी है, उन्हें विज्ञान विभाग का प्रभार दिया गया है । अब बड़ी जिम्मेदारी मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दे दी गई है । अर्जुन राम मेघवाल कौन है और यह फेरबदल राजस्थान की राजनीति में किस तरह देखा जा रहा है, आइए समझते हैं......
किसान बैकग्राउंड से आते हैं अर्जुन राम मेघवाल
दरअसल, राजस्थान में बीकानेर शहर में जन्मे मेघवाल लॉ ग्रैजुएट है। वह किसान बैकग्राउंड से आते हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा से हैं । पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से में राजनीति में है। उन्हें साल 2013 में बेस्ट सांसद का अवार्ड भी मिल चुका है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं अर्जुन राम मेघवाल
लॉ ग्रेजुएशन करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जब वे आए तो उन्हें बड़े विभागों की जिम्मेदारियां दी गई। राजस्थानी भाषाओं को मान्यता दिलाने के लिए उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और प्रशासनिक तरीके से भी इसे लगातार फॉलो करते गए । उनके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। बीकानेर जिले के बीनासर गांव में जन्मे मेघवाल अब नई दिल्ली में रह रहे हैं, अक्सर छुट्टियों में अपने गांव आते हैं ।
अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नजर आते हैं अर्जुन राम मेघवाल
मेघवाल के साथ एक रोचक तथ्य भी जुड़ा हुआ है कहा जाता है कि वे अधिकतर कामकाज अपनी सरकारी कार से नहीं करते हैं , उन्हें जो कार मिली है वह अक्सर उनके घर के गैराज में ही खड़ी रहती है। वह अधिकतर सरकारी और निजी काम के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं । हालांकि कई बार जब बड़े आयोजन सरकार के द्वारा कराए जाते हैं तब वे अपनी सरकारी गाड़ी में देखे गए हैं।
राजनीति से पहले थे आईएएस की पोस्ट से वीआरएस ले चुके हैं अर्जुन राम मेघवाल
मेघवाल के साथ एक तथ्य यह भी जुड़ा हुआ है कि जब वे प्रशासनिक सेवा में रहे तब उनका जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से हुआ। वह पार्टी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने वीआरएस लिया। वीआरएस लेने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की । धीमे धीमे आगे बढ़ते हुए वे सांसद चुने गए और फिर उन्होंने दिल्ली की राह पकड़ी। अब वे केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।