Who is Poonamchand Rathi : राजस्थान के पूनमचंद राठी की जिंदादिली के लिए हर तरफ चर्चा है। क्योंकि उन्होंने बेटियों को फौजी बनाने के लिए अपनी 108 करोड़ की संपत्ति दान क र दी। उनके ही पैसों से बीकानेर में राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल बन रहा है।
Who is Poonamchand Rathi : राजस्थान की बेटियों को सेना में जाने का सपना अब और साकार होगा, क्योंकि बीकानेर जिले के जयमलसर गांव में राज्य का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। यह स्कूल न सिर्फ प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा, क्योंकि इसे पूरी तरह समाजसेवी भावना से बनाया जा रहा है। जिसके लिए उद्योगपति पूनमचंद राठी ने इस स्कूल के लिए करीब 108 करोड़ रुपये की संपत्ति दान की है।
कोलकाता में रहते…लेकिन दिल बीकानेर में..
बीकानेर मूल के उद्योगपति पूनमचंद राठी कोलकाता में रहते हैं, लेकिन उनका मन अभी भी बीकानेर में लगा रहता है। इसलिए तो उन्होंने यहां की बेटियों के लिए 108 करोड़ रुपए की संपत्ति दान की है। खास बात यह है कि यह स्कूल राठी ने अपने माता.पिता, रामादेवी और रामनारायण राठी, की स्मृति में बेटियों को समर्पित किया है। उनका कहना है, अधिकतर लोग बेटों के लिए काम करते हैं, लेकिन मुझे लगा कि आज के दौर में बेटियों के लिए भी सेना जैसी संस्थाओं में जाने के लिए उचित प्रशिक्षण मिलना चाहिए।
सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा ये स्कूल
स्कूल का पहला सत्र वर्ष 2026 में शुरू होने की संभावना है। इसमें दाखिला देशभर की छात्राओं के लिए ओपन होगा और चयन एक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का संचालन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा। स्कूल में हॉस्टल, खेल परिसर, लाइब्रेरी और आधुनिक ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था रहेगी।
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बनेगा यह आर्मी स्कूल
जयमलसर गांव, जो भारत.पाकिस्तान बॉर्डर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है, इस ऐतिहासिक पहल का केंद्र बनेगा। शुक्रवार को एक समारोह में स्कूल के लिए दान की गई जमीन और भवन से जुड़े दस्तावेज औपचारिक रूप से सौंपे जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने अपने बजट में कुल 9 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की है, जिनमें कोटा, जयपुर, अजमेर, अलवर, उदयपुर, जैसलमेर और भरतपुर में बालिका सैनिक स्कूल शामिल हैं। गंगानगर के मिर्जावाला में एक सामान्य सैनिक स्कूल भी प्रस्तावित है।
