Yash Dayal Rape Case: आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल पर 17 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, जयपुर पुलिस कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक से इनकार किया, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, दूसरी युवती द्वारा भी नया केस दर्ज। 

Jaipur High Court Update :जयपुर के संगानेर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद आईपीएल खिलाड़ी यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिससे अब जयपुर पुलिस कभी भी यश दयाल को गिरफ्तार कर सकती है।

संगानेर थाने के अनुसार, पीड़िता की उम्र दो साल पहले मात्र 17 साल थी जब वह यश दयाल के संपर्क में आई। आरोप है कि क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर यश ने उसके साथ रेप किया। हाल ही में आईपीएल-2025 के दौरान जयपुर आने पर भी लड़की के साथ एक होटल में दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुधेश बंसल की बेंच ने साफ कहा कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

जानिए क्या है पूरा मामला 

यश दयाल के वकील ने दलील दी कि गाजियाबाद में भी पहले इसी तरह का एक केस उनके खिलाफ किया गया था, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। लेकिन जयपुर केस को लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखाई और केस डायरी तलब करते हुए अगली सुनवाई 22 अगस्त तय की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि यश दयाल को जल्द ही हिरासत में नहीं लिया गया, तो वह फरार हो सकते हैं। ऐसे में क्राइम ब्रांच की एक टीम सक्रिय कर दी गई है।

मामले में नया मोड़ तब आया जब दूसरी एक लड़की ने भी जयपुर में उसी तरह का केस दर्ज कराया। पुलिस को शक है कि कोई संगठित गिरोह खिलाड़ियों को टारगेट कर झूठे केस कर ब्लैकमेल करता है। हालांकि इस आशंका के बावजूद यश दयाल की गिरफ्तारी की संभावना मजबूत होती जा रही है।