सार
हमीरपुर जिले में महिलाओं के बीच हुआ अनोखा दंगल चर्चा का विषय रहा। गांव में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत आयोजित दंगल में साड़ी पहनकर घूंघट में रहने वाली महिलाएं एक-दूसरे के साथ दंगल लड़ती हैं।
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर में एक अजीबोगरीब दंगल प्रतियोगिता होती है। इसमें घरों के अंदर घूंघट में रहने वाली महिलाएं भी मैदान में आकर दो-दो हाथ करती नजर आती हैं। रक्षाबंधन पर्व के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस बार भी यहां दंगल प्रतियोगिता में साड़ी में महिलाओं ने कुश्ती के दांवपेच दिखाए।
दंगल देखने पुरुष नहीं हो सकते शामिल
गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में साड़ी पहने घूंघट में गांव की महिलाएं दंगल में हिस्सा लेती हैं। घर में सास से लेकर बहू तक प्रतियोगिता में अपने दांव दिखाती हैं। इस दंगल में पुरुषों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहती है।
इस गांव में होता है ये अनोखा दंगल
हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवादा गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत यहां पर हर साल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में गांव की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती हैं। हर साल यहां रक्षाबंधन पर महिलाओं का यह अनोखा दंगल होता है।
पढ़ें राजस्थान के इस गांव की कहानी 'स्वदेश' मूवी की दिला देगी याद, जहां बिजली पहुंचने में लग गए 76 साल
दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने लड़ा दंगल
इस अनोखी दंगल प्रतियोगिता में इस बार दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। दंगल को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ भी जुटी। प्रतिभागियों के बीच दंगल के बीच महिलाएं एक दूसरे पटखनी देती नजर आईं तो वहीं उनके दांव पर दर्शकों ने जमकर तालियां भी बजाईं। गांव की सरपंच ने विजेता का नाम घोषित कर पुरस्कार भी दिया।
कहीं ननद-भाभी तो कहीं देवरानी-जेठानी में दंगल
गांव में आयोजित इस अनूठे दंगल में गांव की ढेरों महिलाओं ने हिस्सा लिया था। ऐसे में यहां प्रतिभागियों कहीं ननद भाभी एक दूसरे को जमीन पर पटखनी देती दिखीं तो कहीं देवरानी जेठानी एक दूसरे को धोबी पछाड़ देती नजर आईं।