सार
यूपी दौरे के तीसरे दिन रविवार को रजनीकांत अयोध्या नगरी पहुंचे। यहां आकर सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां मंदिर में पूजा-अर्चना की। अभिनेता रजनीकांत ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं हमेशा से यहां आना चाहता था।
अयोध्या (उत्तर प्रदेश). साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तरप्रदेश आए हुए हैं। यूपी विजिट के तीसरे दिन वह भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि आज और कल रजनीकांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है।
आयोध्या आकर बोले रजनीकांत-मैं बहुत भाग्यशाली हूं...हमेशा से यहां आना चाहता था
दरअसल, रविवार दोपहर को रजनीकांत अयोध्या नगरी पहुंचे थे। यहां आकर सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अभिनेता रजनीकांत ने कहा मीडिया से बात करते हुआ कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं हमेशा से यहां आना चाहता था। आज वो दिन आ ही गया जब में अयोध्या आया हूं।
यूपी के दिग्गज नेताओं से मिले रजनीकांत
यूपी पहुंचे रजनीकांत ने सबसे पहले शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, इसके बाद सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या के साथ अपनी फिल्म जेलर भी देखी। इससे पहले रजनीकांत ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। आज संडे को उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भेंट की।
तीन दिन के दौरे पर हैं सुपरस्टार रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। शुक्रवार को वह स्पेशल विमान से लखनऊ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपने इस दौर के दौरान अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। इससे पहले रजनीकांतसाल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी।
फिल्म जेलर ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए
रजनीकांत लगातार फिल्मों में लगातार अपनी एक्टिवनेस दिखा रहे हैं। हाल ही में 10 अगस्त को सिनेमाघरों में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म जेलर ने सनी देओल की चर्चेित मूवी गदर-2 को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव के गले लगे तो CM योगी के छुए पैर...UP में छा गए रजनीकांत