सार
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भारी भीड़ के कारण रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हो गए। महाकुंभ में हुए इस हादसे के बाद मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और DIG वैभव कृषणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी स्थिति स्पष्ट की।
5 लोगों की अब तक नहीं हुई पहचान
DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से 5 लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आगे उन्होंने बताया कि मृतकों में कर्नाटक के चार, असम के एक और गुजरात के एक लोग शामिल हैं। वहीं, 36 लोग स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं और स्थिति अब सामान्य है।