सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्र संबंधी छूट देने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिया है। प्रदेश में 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Age relaxation in UP Constable recruitment: उत्तर प्रदेश में निकली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र में तीन साल की छूट का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उम्र संबंधी छूट देने की मांग को मानते हुए इस संबंध में आवश्यक ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्र संबंधी छूट देने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिया है। कोरोना महामारी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को कई मौका गंवाना पड़ा था। ऐसे में भर्ती निकलने के बाद युवा और तमाम जनप्रतिनिधि यह मांग कर रहे थे कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र में छूट दी जाए।
मंगलवार को जेवर (गौतम बौद्ध नगर) विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर (बुलंदशहर) विधायक संजय शर्मा ने आयु में छूट के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। विपक्षी दल राष्ट्रीय लोक दल ने इस मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन अभियान भी शुरू किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी
सीएम ऑफिस से अधिकारिक बयान में यह बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (गृह विभाग) को इस बार पुलिस भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का निर्देश दिया है।
60244 पुलिस कांस्टेबल्स की भर्ती
यूपी सरकार ने 23 दिसंबर को 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष है। पुलिस सेवा में 60,244 रिक्तियों में से 24,102 अनारक्षित हैं। 6,024 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 16,262 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 12,650 अनुसूचित जाति के लिए और 1,204 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। कुल पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: