रात को निकले, सुबह लाश बनकर लौटे…आगरा में हिस्ट्रीशीटर और उसके दोस्त की बर्बर हत्या, बंधे हाथ-पैर, सिर पर वार और खेत में फेंके शव… आख़िर किसने रची ये खून की साज़िश? 

Agra double murder case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया। हिस्ट्रीशीटर नेत्रपाल (38) और उसके दोस्त कृष्णपाल उर्फ केपी (35) की खून से लथपथ लाशें खेतों में मिलीं। दोनों के हाथ-पैर बंधे थे, और गले-सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। शवों को खेत की घास से ढककर छिपाने की कोशिश भी की गई थी।

रात को निकले, फिर मोबाइल बंद... 

सुबह किसानों को दिखीं लाशें रविवार रात करीब 8 बजे दोनों व्यक्ति बिना किसी को बताए घर से निकले। परिवार वालों ने कॉल किया लेकिन फोन बंद हो गए। सोमवार सुबह जब पुरामना गांव के किसान खेतों में पहुंचे तो धनौली नहर के पास केपी की लाश मिली, और करीब 30 मीटर दूर नेत्रपाल का शव भी बरामद हुआ। पास में ही केपी की अपाचे बाइक पड़ी थी।

गांव में तनाव, थाने के बाहर शव रखकर हंगामा 

घटना की खबर लगते ही ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो उठे। शवों को थाना अछनेरा चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह और डीसीपी अतुल शर्मा ने जल्द कार्रवाई और गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तब जाकर जाम खुला।

मृतकों की पृष्ठभूमि: एक हिस्ट्रीशीटर, दूसरा किसान 

  1. नेत्रपाल – मजदूरी करता था और अछनेरा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
  2. कृष्णपाल (केपी) – भरतपुर सिंचाई विभाग से रिटायर्ड AE लालाराम का बेटा था और खेती से जुड़ा था। उनके परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

जांच जारी, हत्या की वजह अब भी रहस्य

पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई। हत्यारों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव छिपाने की कोशिश की। अभी तक हत्या की असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।