सार
यूपी के आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी रिलीज न होने दिए जाने का ऐलान किया है।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शाहरुख खान की मूवी पठान का विरोध तेज हो गया है। बता दें कि आगरा में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी के विरोध में सिनेमाघर में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मूवी के पोस्टर फाड़ दिए। बवाल होता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास करती रही। यह घटना रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर सिनेमाघर की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार की दोपहर को सिनेमाघर पहुंचे।
मूवी रिलीज न होने देना का किया ऐलान
जिसके बाद उन्होंन पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टॉकीज पर लगे मूवी के पोस्टर पर स्याही फेंककर पोस्टर फाड़ दिए। इसके साथ ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं आगरा के सिनेमाघरों में 25 जनवरी को पठान मूवी रिलीज न होने देने का ऐलान किया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। बता दें कि इससे पहले भी कई जगह पठान मूवी को लेकर विरोध किया जा चुका है।
बेशरम रंग गाने से शुरू हुआ था विरोध
वहीं पठान मूवी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो हिंदू की बात करेगा, वही देश में राज करेगा। उन्होंने कहा कि वह भगवा का अपमान सहन नहीं करेंगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की। बता दें कि पठान मूवी के गाने बेशरम रंग के रिलीज होने के बाद इसे भगवा रंग के अपमान से जोड़ा जाने लगा। पठान फिल्म के विरोध को लेकर आपसी बातचीत काफी लंबे समय से चल रही है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि फिल्म में हिंदू धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य हैं।