सार
Agra wife murder case: आगरा में एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी और तीन दिन तक लाश के साथ रहा। पत्नी की बहन के आने पर मामला खुला। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
Agra Murder Case: आगरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और तीन दिनों तक लाश के साथ रहा। मामला तब खुला जब पत्नी की बहन ने बार-बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बेचैन होकर जब बहन उसके घर पहुंची, तो जो उसने देखा, उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी लाश, और पति मौके से फरार।
खून से सना बिस्तर और गायब पति, बहन के कदमों तले खिसकी जमीन
प्रेम की नगरी आगरा के नाई मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा में यह दिल दहलाने वाली वारदात हुई। पति शक्ति ने पत्नी शिवानी उर्फ पार्वती की गला और कलाई काटकर हत्या कर दी। तीन दिन तक वह शव के साथ घर में ही रहा। इसी बीच मृतका की बहन ने बार-बार फोन किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया, तो वह सीधे बहन के घर पहुंची। दरवाजा खोलते ही जो उसने देखा, उससे उसकी चीखें निकल गईं।
शिवानी की बहन ने घर में खून से सनी लाश देखी तो दहशत में आ गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
लाश को ठिकाने लगाने की थी तैयारी, लेकिन बहन ने खोल दिया राज
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति शक्ति तीन दिनों तक शव के साथ घर में ही रहा। वह लाश को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन बहन के अचानक पहुंच जाने से उसकी साजिश नाकाम हो गई। बहन के आने के बाद वह तुरंत फरार हो गया। शादी के बाद शिवानी को पता चला कि शक्ति नशे का आदी है। वह रोज देर रात नशे में घर लौटता था और दोनों में झगड़े होते थे। माना जा रहा है कि किसी विवाद के बाद शक्ति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
एसीपी बोले- जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी
इस मामले में एसीपी कोतवाली ने बताया कि मृतका की बहन गीता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हंसी-मजाक या इशारों की सियासत? डिप्टी सीएम को मिला ऐसा गिफ्ट कि सब रह गए दंग!